मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के पचेन्डा रोड स्थित शिवनगर में 6 जनवरी से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन का शुभारंभ अयोध्या धाम श्री सीता राम आश्रम से पधारे श्री स्वामी पागलदास मानस राजहंस जी के श्रीमुख से प्रवचन किये जा रहे है। कथा का समापन 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन किया जाएगा।
जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पावन धरती अयोध्या से जनपद मुज़फ्फरनगर में पधारे संत श्री पागलदास जी से पत्रकार बंधुओ कथा के संबंध में वार्तालाप की गई तो संत श्री ने अपने उपदेश में कहा कि मुज़फ्फरनगर में शिव नगर की बेटियों के सहयोग से श्री राम कथा का नो दिवशीय कार्यक्रम कराया जा रहा है।
जिसका समापन मकर सक्रांति के दिन प्रातः हवनयज्ञ के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित कर किया जाएगा। वंही जनमानस के लिये संदेश देते हुए कहा कि सब प्रेम से रहे अपने परिवार से अपने राष्ट्र से अपने देश से आपस मे सोहाद्र हो श्रीराम कथा सभी को जोड़ना सिखाती है।
अपनो से जुड़कर रहे अपनो से बड़ो का सम्मान करें। देश रहेगा तो हम रहेंगे राष्ट्र रहेगा तो हम रहेंगे और जब देश ही नही रहेगा तो हम कहा रहेंगे। देश के कल्याण के लिये विश्व के कल्याण के लिये श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य रूप से सह्योगकर्ता शिवनगर निवासी गीता लश्करी, सिमलेश मालिक, बबली, रेणु, लता, बबली, रूबी, चरण सिंह मास्टर, सहित सैकड़ों माताएं बहने मौजूद रही। कथा के दौरान श्रद्धालु के रूप में बीजेपी नेता राजू भैया भी पहुंचे।