मुज़फ्फरनगर शिवनगर में चल रही श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, श्री स्वामी पागलदास मानस राजहंस जी के मुख से प्रवचन सुनकर झूमे श्रद्धालु,
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के पचेन्डा रोड स्थित शिवनगर में 6 जनवरी से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन का शुभारंभ अयोध्या धाम श्री सीता राम आश्रम से पधारे श्री स्वामी पागलदास मानस राजहंस जी के श्रीमुख से प्रवचन किये जा रहे है। कथा का समापन 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन किया जाएगा। जिसके पश्चात विशाल …